दिल्ली सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद अब उत्तराखंड के दौरे पर है। अपने उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन सोमवार को सुबह 7 बजे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केदारनाथ धाम पहुंचकर परिवार के साथ बाबा केदार के दर्शन किए।इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने परिवार के साथ बाबा भोलेनाथ का अभिषेक भी किया। उन्होंने कहा कि सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूर्ण होने पर वह उत्तराखंड की पुण्य भूमि पर आई है और यहां आकर प्रकृति की सुंदरता का अनुभव करने के साथ देवालयों में दर्शन कर स्वयं को कृतार्थ मान रही है।