उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने यूपीसीएल (UPCL) प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अधिशासी अभियंता के 40 रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति की मांग की है। एसोसिएशन की ओर से 5 जनवरी 2026 को प्रबंधन को इस संबंध में पत्र भेजा है।एसोसिएशन के महासचिव इंजीनियर राहुल चानना ने पत्र में कहा कि हाईकोर्ट में वर्षों तक चले संघर्ष के बाद जो अंतिम वरिष्ठता सूची जारी हुई है, उस पर किसी प्रकार का कोई स्थगन आदेश वर्तमान में प्रभावी नहीं है। साथ ही पदोन्नत सहायक अभियंता द्वारा दायर की गई अवमानना याचिका भी 3 जनवरी 2026 को खारिज हो चुकी है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि अंतिम वरिष्ठता सूची जारी होने और पात्रता प्राप्त होने के बावजूद सीधी भर्ती के सहायक अभियंता पिछले 16 सालों से अपनी पहली पदोन्नति से वंचित हैं। इस स्थिति के चलते इंजीनियरों में भारी रोष है।एसोसिएशन का कहना है कि वह हमेशा से वार्ता के माध्यम से न्यायोचित मांगों के समाधान के पक्ष में रही है। इस गंभीर मुद्दे पर भी बीते कई वर्षों से प्रबंधन से संवाद किया जा रहा है, लेकिन लंबे धैर्य के बावजूद पदोन्नति की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई गई। पत्र में साफ चेतावनी दी गई है कि यदि जल्द पदोन्नति नहीं की जाती है तो एसोसिएशन द्वारा पहले से प्रेषित नोटिस के क्रम में चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। इसके साथ ही 7 जनवरी से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन भी यथावत रहेगा।