उप जिला चिकित्सालय में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने, अस्पताल में रिक्त पदों पर नियुक्ति किए जाने व लंबे समय से बंद पडे कुलड़ी स्थित राजकीय सेंटमेरी को खोलने की मांग को लेकर प्रदेश के मंत्री व विधायक गणेश जोशी के स्वास्थ्य प्रतिनिधि रमेश खंडूरी ने मंत्री गणेश जोशी को पत्र प्रेषित किया है।
मंत्री गणेश जोशी को भेजे पत्र में विधायक स्वास्थ्य प्रतिनिधि रमेश खंडूरी ने कहा गया कि उप जिला चिकित्सालय में मसूरी सहित आस पास के क्षेत्र के लोग बडी संख्या में रोगी उपचार करने आते है लेकिन चिकित्सकों की कमी के कारण उन्हें उपचार नहीं मिल पाता व देहरादून जाने को बाध्य होना पड़ता है, वहीं अस्पताल में आईसीयू स्टाफ की कमी के कारण बंद पड़ा है जिसका लाभा रोगियां को नही मिल पा रहा है। उन्होंने मांग की कि अस्पताल में चिकित्सकों व जरूरी स्टाफ की नियुक्ति की जाय, अस्पताल को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जाय ताकि रोगियों को अस्पताल का लाभ मिल सके व उनका उपचार यहीं पर हो सके। उन्होंने यह भी मांग की कि लंबे समय से कुलड़ी स्थित राजकीय सेंटमेंरी अस्पताल बंद पड़ा है, उसे खोला जाय। जबकि यह शहर के बीच में है और यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक व स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सकता है जबकि उप जिला चिकित्सालय दूर है खास कर सीजन के समय मसूरी घूमने आये पर्यटकों का स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें नजदीक उपचार मिल सके साथ ही स्थानीय लोग भी इसका लाभ ले सकें, इसके खोलने की मांग भी लंबे समय से चल रही है। उन्होंने ज्ञापन की प्रति प्रदेश के स्वाश्स्थ्य मंत्री व सीएमओ को भी प्रेषित की है।