देहरादून में एक बार फिर से हाथियों का आतंक देखने को मिला है. देहरादून के पास डोईवाला टोल प्लाजा पर आज हाथी आ धमका. हाथी को टोल प्लाजा पर देखकर अफरा तफरी मच गई.बता दें शनिवार शाम को अचानक एक विशालकाय हाथी टोल प्लाजा के पास आ गया. हाथी रोड क्रॉस करने का प्रयास करने लगा. गाड़ियों की चहलकदमी से हाथी रोड क्रॉस नहीं कर पा रहा था. कुछ देर बाद हाथी टोल प्लाजा के नजदीक से रोड पार करने लगा. वहीं, हाथी ने खड़ी गाड़ियों पर भी अटैक करता दिखाई दिया. गनीमत रही गाड़ी चालक ने अपनी कार को आगे दौड़ा दिया. जिससे हादसा होते होते बच गया.