उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. देहरादून के डोईवाला में कलयुगी पिता ने अपनी दो मासूम बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर डाली, ताकि वह दूसरी शादी कर सके. वारदात को अंजाम देने के बाग आरोपी वहां से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पत्नी पहले ही उसे छोड़कर हैदराबाद चली गई है.
Concept of road accident scene, High angle view of chalk outlined dead body covered under white cloth laying on road