देहरादून में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए हवा में चलने वाली ‘डबल डेकर’ बस शुरू की जाने की योजना बनाई जा रही है। ताकि लोग हवा में ही एक जगह से दूसरी यात्रा कर सकें और जमा की समस्या से छुटकारा मिल सके। बीते मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी देहरादून के ग्राफिक एरा डीम्ड विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, “देहरादून की सड़कों पर अक्सर ही जाम की समस्या बनी रहती है। मैं यहां कई बार हेलीकॉप्टर और सड़क से आते वक्त यह देख चुका हूं। उन्होंने कहा मेरा एक सपना है कि मैं देहरादून में हवा में चलने वाली ‘डबल डेकर’ बस का सञ्चालन शुरू करूँ. जो हवा में सफ़र करे और जिसमें करीब डेढ़ सौ लोग सफर कर सकें”। ताकि शहर देहरादून वासियों को हर दिन जाम की समस्या से ना जूझना पड़े।