कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंचे भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान व अर्जुन अवार्डी दीपक हुड्डा गंगा स्नान के दौरान हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। नहाते समय दीपक गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गए, लेकिन उत्तराखंड पुलिस की 40वीं वाहिनी पीएसी के जवानों ने रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई। हुड्डा और उनकी पत्नी अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज व अर्जुन अवार्डी स्वीटी बूरा और अन्य स्वजन ने जवानों का धन्यवाद दिया।पुलिस के मुताबिक, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा कांवड़ मेले के अंतिम दिन रोहतक से कांवड़ लेने हरिद्वार आए थे। साथ में उनकी पत्नी अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज स्वीटी बूरा व अन्य स्वजन भी थे। हरकी पैड़ी क्षेत्र में सिटी कंट्रोल रूम के पीछे गंगा घाट पर दीपक स्नान करने लगे।