सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के आहृवान पर उत्तरकाशी जिले के नौगाँव विकास खण्ड मे ब्लॉक के माध्यमिक शिक्षको द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया गया। शिक्षक अपनी लंबित प्रमुख मांगों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए धरना प्रदर्शन कर सरकार व विभाग से नाराजगी जाहिर की। संघ में खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से निर्देशक को ज्ञापन प्रेषित किया ज्ञापन की प्रमुख मांगे
प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को तत्काल निरस्त किया जाए, तथा प्रधानाचार्य के पदों को शत प्रतिशत पदोन्नति से भरा जाए। ताकि वर्षों से सेवा कर रहे योग्य शिक्षकों को न्याय मिल सके। वर्षों से लंबित पदोन्नति प्रक्रिया को तत्काल प्रारंभ किया जाए। शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सरल बनाकर शीघ्र बहाल की जाए। सभा को संबोधित करते हुए संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष वासुदेव रावत, कहा कि सरकार व विभाग ने शीघ्र उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश रमोला,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अवतार चौहान, नरेश नौटियाल, ममराज राणा, उर्मिला चौहान, शमा बानो,रीना पंवार, सीमा रावत, मुन्नी रावत, दिनेश, पुरुषोत्तम धीमान, भागमल धोनी, विरेंद्र बसियाल, हरीराज,अनमोल राणा, सुखदेव रावत, भारत भूषण, देवेंद्र रावत, रमेश रवाल्टा आदि शिक्षक उपस्थित थे।