हल्द्वानी के प्रॉपर्टी डीलर जितेंद्र कुमार ने पौड़ी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने एक वीडियो में भाजयुमो नेता समेत पांच लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और भाजयुमो नेता को हिरासत में ले लिया है। मृतक के पिता ने आरोपियों पर पैसे हड़पने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। देहरादून के भानियावाला में प्रापर्टी डीलिंग का काम करने वाले ग्राम पंचायत गिरगांव के तलसारी गांव निवासी जितेंद्र कुमार ने यहां खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले इंटरनेट मीडिया पर अपलोड एक वीडियो में उसने भाजयुमो नेता समेत पांच लोगों पर उसे इसके लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर भाजयुमो प्रदेश मंत्री सहित पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस भाजयुमो नेता को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। वहीं जिला अस्पताल पौड़ी में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।