उत्तरकाशी की बड़कोट तहसील से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कल देर रात बड़कोट तहसील के यमुनोत्री क्षेत्र में भारी बारिश और अतिवृष्ट से भयानक नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल देर रात बादल फट गया है, जिसकी वजह से सिलाई बैंड के पास बड़ा नुकसान हुआ है। प्राथमिक सूचना के आधार पर 8 से 10 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं।
हालांकि सर्च अभियान गतिमान है लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलाई बैंड के पास दो-तीन जगह पर रास्ता अवरुद्ध भी हो गया है। स्याना चट्टी के पास नाले में मालवा आने से यमुना नदी का बहाव अवरुद्ध हो गया है, जिससे स्याना चट्टी के निचले इलाकों में बने होटलों को खतरा पैदा हो गया है। राज्य समीक्षा की पाठकों से अपील है, इस अतिवृष्टि के दौर में कृपया अपना और अपने प्रियजनों का ध्यान रखें।