जानकारी के अनुसार देहरादून एसएसपी अजय सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि विकासनगर के हरबर्टपुर क्षेत्र के सोनिया बस्ती में किराए के मकान में देह व्यापार का अवैध धंधा संचालित किया जा रहा है। सूचना मिलते ही एसएसपी ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और विकासनगर कोतवाली पुलिस को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देशानुसार दोनों टीमों ने मिलकर बीते सोमवार की रात मकान पर छापा मारा, इस दौरान मौके पर आपत्तिजनक गतिविधियां चलते हुए पाईं।पुलिस को छापेमारी के दौरान मकान के अलग-अलग कमरों में दो महिलाओं और दो पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में मिले। जिसके बाद पुलिस ने मौके से दो महिलाओं सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मकान का केयरटेकर भी शामिल है। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से नकदी और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम, 1956 और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।