भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में परेड, पीपिंग और शपथ ग्रहण समारोह के सफलतापूर्वक संपन्न होने के साथ ही कुल 525 ऑफिसर कैडेट्स अपने सैन्य प्रशिक्षण को पूरा कर सेना में शामिल होंगे।शनिवार, 13 दिसंबर को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना को बड़ी संख्या में नए युवा सैन्य अधिकारी प्राप्त होंगे। भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में परेड, पीपिंग और शपथ ग्रहण समारोह के सफलतापूर्वक संपन्न होने के साथ ही कुल 525 ऑफिसर कैडेट्स अपने सैन्य प्रशिक्षण को पूरा कर सेना में शामिल होंगे। इन 525 कैडेट्स में से 491 युवा अधिकारी भारतीय थल सेना का हिस्सा बनेंगे और देश की रक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके साथ ही 34 ऑफिसर कैडेट 14 मित्र देशों की सेनाओं में शामिल होकर अपने-अपने देशों की सेवा करेंगे। यह आयोजन न केवल भारतीय सेना की शक्ति को बढ़ाएगा, बल्कि भारत और मित्र देशों के बीच सैन्य सहयोग और मैत्री को भी और अधिक मजबूत करेगा।