देहरादून में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। वन विहार में चार बदमाशों ने घर में घुसकर लोगों को बंधक बनाकर लाखों रुपए की लूट को अंजाम दिया।घटना शनिवार को कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के वन विहार की है। जानकारी के अनुसार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर परिवार के लोगों को बंधक बना दिया। जिसके बाद आरोपी घर से एक लाख की नकदी और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।पीड़ित ने कोतवाली पटेल में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार चारों बदमाशों के इनपुट मिल गए हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किए माल को बरामद किया जाएगा।