पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक महिला ने आवेश में आकर खड़े ट्रक के नीचे घुसकर आग लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने जब महिला को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की, तो उसने पुलिस टीम के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है।जानकारी के अनुसार बीते 10 अक्टूबर की रात आशारोड़ी से देहरादून की ओर आ रहा एक ट्रक मोहब्बेवाला क्षेत्र में अनियंत्रित हो गया। ट्रक सड़क किनारे बने एक घर की दीवार तोड़ते हुए घर के अंदर जा घुसा। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि घर को भी काफी नुकसान पहुंचा। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन क्षतिग्रस्त ट्रक को वहीं खड़ा छोड़ दिया गया। तीन दिनों तक ट्रक उसी स्थान पर खड़ा रहा, जिससे स्थानीय लोगों में नाराज़गी बढ़ती गई।पटेल नगर कोतवाली को बीते मंगलवार 14 अक्टूबर की रात पुलिस को सूचना मिली कि घर की कुछ महिलाएं उस ट्रक को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां अफरा-तफरी मच गई। एक महिला गुस्से में ट्रक के नीचे घुस गई और ट्रक को आग लगाने की प्रयास करने लगी। पुलिस ने जब महिला को रोकने की कोशिश की, तो आसपास की अन्य महिलाएं भी वहां आ गईं। देखते ही देखते महिलाओं ने बेकाबू होकर पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। मौके पर महिला पुलिसकर्मी न होने के कारण स्थिति और भी जटिल हो गई। हालांकि पुलिसकर्मियों ने किसी तरह स्थिति को संभाला और ट्रक को जलने से बचा लिया।एसपी सिटी प्रमोद सिंह ने बताया कि हादसे में घर की दीवार टूटने से परिवार बेहद दुखी और आक्रोशित था। परिवार की महिला सदस्य भावनाओं में बहकर ट्रक को आग लगाने की कोशिश कर रही थी। सूचना मिलते ही आईएसबीटी चौकी से पुलिस बल मौके पर भेजा गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया। बाद में पुलिस ने ट्रक मालिक और घर मालिक के बीच बातचीत कर समझौता करा दिया।