भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में 5 विकेट से पटखनी दी। जीत दर्ज करते ही भारत ने फाइनल में एंट्री कर ली। इस मैच में भारत के लिए जेमिमा रोड्रिगेज ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने नॉटआउट रहते हुए 127 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। इसके बाद फोबे लिचफील्ड के शतक की बदौलत कंगारुओं की टीम ने 338 रनों का हिमालय जितना बड़ा टारगेट खड़ा किया। उससे लगा कि भारत के लिए यह लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा, लेकिन भारतीय टीम के लिए जेमिमा रोड्रिगेज (127 रन), हरमनप्रीत कौर (89 रन), ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा ने अच्छी पारियां खेली। इन प्लेयर्स के दम पर भारत ने मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम को धूल चटा दी।बल्लेबाजों के दम पर 339 रनों का लक्ष्य हासिल करके भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। भारत ने महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया है और ऑस्ट्रेलिया का कीर्तिमान का ध्वस्त किया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने महिला वनडे मैच में भारत के खिलाफ 331 रनों का टारगेट चेज किया था। लेकिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है।