भारत को 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिल गई है। ग्लासगो में 74 कॉमनवेल्थ सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें भारत के अहमदाबाद को मेजबानी देने की पुष्टी हुई। दरअसल 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारत की तरफ से एक आकर्षक द्दष्टिकोण दिया गया। अहमदाबाद का नाम इसमें सामने रखा गया।कॉमनवेल्थ स्पोर्ट ने अपने आधिकारिक स्टेटमेंट में बताया कि जैसे ही अहमदाबाद को गेम्स की मेजबानी दी गई, वैसे ही एसेंबली हॉल में करीब 20 गरबा डांसर और 30 के करीब ढोल वाले नाचने लगे। वहां मौजूद अन्य देशों के प्रतिनिधि इस सांस्कृतिक प्रदर्शन को देखकर चौंक गए।बताते चलें कि आखिरी बार भारत ने साल 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी। उस समय भारत के एथलीटों ने 101 पदक जीतकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया था। अब 20 साल बाद एक बार फिर भारत को इन गेम्स को होस्ट करने का मौका मिल रहा है।

साल 1930 में कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत हुई थी। तो वहीं भारत पहली बार साल 1934 में इन गेम्स का हिस्सा बना था। अब तक भारतीय एथलीटों ने टोटल 564 मेडल जीते हैं। जिसमें 202 गोल्ड, 190 सिल्वर और 171 ब्रॉज मेडल शामिल है।

सबसे पहले कनाडा ने इन गेम्स को होस्ट किया था। अब भारत 100वें कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा। साल 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुई थी। तो वहीं आने वाले साल 2026 में इसकी मेजबानी स्कॉटलैंड के ग्लासगो को मिली है।
कॉमनवेल्थ गेम्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने कहा, “कॉमनवेल्थ स्पोर्ट द्वारा दिखाए गए विश्वास से बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। 2030 के खेल ना केवल कॉमनवेल्थ आंदोलन के 100 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाएंगे, बल्कि अगली शताब्दी की नींव भी रखेंगे। ये एथलीटों, समुदायों और संस्कृतियों को मित्रता और प्रगति की भावना से एकसाथ लाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *