भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व विजेता बनने पर जहां पूरे देश में खुशी मनायी जा रही है वहीं पहाड़ों की रानी में भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस उपलब्धि पर जश्न मनाया व आतिशबाजी की व महिला टीम के समर्थन में नारेबाजी की।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष व सभासद नगर पालिका जसबीर कौर के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता शहीद स्थल पर एकत्र हुए और विश्व में पहली बार महिला क्रिकेट में विश्व विजेता बनने पर जश्न मनाया। इस मौके पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस उपलब्धि पर खुशियां मनाई व टीम के समर्थन में नारेबाजी के बीच आतिश बाजी की।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर ने कहा कि विश्व में पहली बार भारतीय महिला टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर विश्व विजेता बनी। इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह गर्व का पल है कि पुरूष टीम के बाद महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार विश्व कप जीता व यह साबित कर दिया कि भारत की महिलाएं किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत सहित पूरी टीम को बधाई दी व कहा कि अब भारत की महिला किसी भी फील्ड में पुरूषों से पीछे नहीं है। यह नये भारत का संकल्प है उन्होंने इस मौके पर टीम के कोच को भी बधाई दी व सभी खिलाडियों को बधाई दी।
इस मौके पर प्रीत कुमारी, जायसमीन कौर, रिया, आंचल, नेहा, पिंकी, सुनीता, प्रीत सेमवाल आदि मौजूद रही।