जानकारी के अनुसार जनपद हरिद्वार के होटल सिग्नेचर के कमरे में जेई ने संदिग्ध परिस्थित्तियों में आत्मदाह कर आत्महत्या कर दी। जेई ने आत्मदाह से पहले छोटे भाई को आखरी मैसेज भेजा था। मृतक की छह महीने पहले ही सगाई हुई थी। पुलिस द्वारा सूचित करने के बाद राजस्थान से मृतक के परिजन और मंगेतर के परिजन रोते बिलखते हरिद्वार पहुंचे।जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे राजस्थान निवासी मोहित नाम के एक युवक ने हरिद्वार होटल सिग्नेचर इन के कमरे नंबर 403 में चेक-इन किया। उसी दिन दोपहर बाद कमरे से धुआं उठने लगा। जिसे देखकर होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलने का प्रयास किया। मास्टर चाबी से दरवाज़ा न खुलने पर पुलिस ने दरवाज़ा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। अंदर का नज़ारा बेहद भयावह था, कमरे के फर्श पर मोहित का जला हुआ शव पड़ा था। पुलिस ने मोहित के शव को कब्जे में लेकर कमरे को सीज किया। वहीं मौके पर पहुंची फॉरेंसिक (FSL) टीम ने कमरे से साक्ष्य जुटाए, कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।पुलिस जांच में पता लगा कि मृतक युवक 28 वर्षीय मोहित कुमार राजस्थान के नागौर जिले का मूल निवासी था। वर्तमान में मोहित पंजाब के बठिंडा में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) में जूनियर इंजीनियर के तौर पर कार्यरत थे। बीते छह महीने पहले ही उनकी सगाई हुई थी और घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। परिवार को ज़रा भी अंदेशा नहीं था कि उनका बेटा इस तरह मौत को गले लगा लेगा। पुलिस जांच में पता चला कि खुदकुशी से कुछ समय पहले मोहित ने अपने छोटे भाई को अंतिम संदेश भेजा। उसमें लिखा था –‘भाई, अपना और मां-बाबू का ख्याल रखना।’यह संदेश पढ़ते ही परिवार की दुनिया बिखर गई।