युवाकल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग टिहरी गढवाल द्वारा आयोजित खेल महाकुम्भ विधायक खेलकुद प्रतियोगिता का शुभारंभ धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार के द्वारा राजकीय इण्टर मीडिएट कालेज थत्यूड के खेल प्रांगण मे दि० 3 जनवरी 2026 को समय प्रातः 11 बजे किया जाएगा।
न्याय पंचायत स्तर पर खेल महाकुम्म मे प्रथम स्थान प्राप्त व समूह खेल प्रतिभागी इस खेल प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेंगे।
साथ ही कुछ खेल बॉली बाल व पिठ्ठु सीधे विधायक खेल कुद प्रतियोगिता का हिस्सा होगे।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जौनपुर चतर लाल शाह ने बताया की पुरी खेल कुद प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त न्याय पंचायत को विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
साथ ही इस बार थौलधार विकास खण्ड व जौनपुर विकास खण्ड के 13 न्याय पंचायत स्तर के खिलाडी इस प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेंगे। जिसमे 10 न्याय पंचायत विकास खण्ड जौनपुर व 3 न्याय पंचायत विकास खण्ड थौलधार की विधान सभा धनोल्टी के इन खेल महाकुम्भ विधायक खेल कुद प्रतियोगिता का हिस्सा बनेगी।