मामूली विवाद पर अपने दोस्त के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों दोस्तों के बीच आपस में झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान आरोपी को चोट लग गई थी. ऐसे में दोस्त (मृतक) उसे इलाज के लिए अपनी स्कूटी से अस्पताल ले जाने लगा, लेकिन रास्ते में आरोपी ने पीछे से स्कूटी चालक दोस्त (मृतक) के सिर पर हथौड़ा मार दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
दरअसल, आज यानी 4 जुलाई को डालनवाला पुलिस थाने में सूचना मिली थी कि परेड ग्राउंड के पास एक व्यक्ति ने स्कूटी पर जाते समय स्कूटी चला रहे व्यक्ति के सिर पर पीछे से हथौड़े से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को हिरासत में लिया.
वहीं, स्कूटी चालक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए दून अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, मृतक के भाई राहुल साहू की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ में बिहार के छपरा निवासी आरोपी शिबरन ने बताया कि वो और झारखंड के हजारीबाग निवासी संतोष साहू आपस में दोस्त थे. संतोष ठेली लगाने का काम करता था. जबकि, वो (शिबरन) मिस्त्री का काम करता है. घटना से पहले किसी बात को लेकर उसकी दून क्लब के पास संतोष से विवाद हो गया था. उस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हो गई थी.