चमोली के थराली में लैंडस्लाइड आने से उसे समय अफरा-तफरी मच गई जब एसडीएम ऑफिस के ठीक पीछे भारी मात्रा में पानी और मलबे का सैलाब आ गया। एसडीएम ऑफिस और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। अफरा तफरी में एसडीएम ऑफिस को खाली कराया गया। घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है लेकिन अचानक इतनी बड़ी मात्रा में पानी और मालवा आने से थराली में हड़कंप मच गया है। कर्णप्रयाग के राड़ीबगड़ में आज ऑफिस की छुट्टी होने से पहले ही दफ्तर के पीछे पानी और मालवा आने की घटना होने के बाद एसडीएम समेत बाकी कर्मचारी दस्तावेजों, कागजातों, लैपटॉप-कंप्यूटर लेकर सहित सुरक्षित स्थान की ओर रवाना हो गए।उत्तराखंड के पहाड़ों पर पिथौरागढ़ से लेकर उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल सभी जगह जनजीवन बारिश के कारण अस्त व्यस्त हो गया है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के देवत गांव में कल रात फिर पत्थर गिरने से हड़कंप मच गया। हर्षिल में भागीरथी में पानी का सैलाब आया हुआ है, उत्तराखंड में स्कूलों में अक्सर छुट्टियां हो रही है तो अब सरकारी दफ्तरों को भी शिफ्ट करना पड़ रहा है।