महाकुंभ की इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल पर लगा झूठ बोलने का आरोप, बिग बॉस में किया फर्जी दावा!
👉 तान्या मित्तल, जिन्हें यूपी पर्यटन विभाग ने महाकुंभ 2025 में रील बनाने के लिए इन्फ्लुएंसर के तौर पर बुलाया था, अब विवादों में घिर गई हैं।
👉 महाकुंभ भगदड़ हादसे के बाद तान्या ने मीडिया के सामने रोकर सरकार के प्रबंधन और मौतों पर गंभीर सवाल उठाए थे।
👉 लेकिन बिग बॉस में तान्या ने दावा किया कि ग्वालियर में उनका करोड़ों का महल है, जिसमें सेवन स्टार होटल जैसी सुविधाएं और 200 नौकर हैं।
👉 ग्वालियर के लोगों ने पोल खोलते हुए तान्या के घर की असली तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर दिए।
👉 हकीकत ये है कि उनका परिवार एक साधारण दोमंजिला मकान में रहता है। ऊपरी मंजिल पर परिवार रहता है जबकि ग्राउंड फ्लोर दुकानों को किराए पर दिया गया है, जिनमें एक जनरल स्टोर भी शामिल है।
👉 आरोप है कि तान्या एक IAS अधिकारी की करीबी हैं और इसी कारण यूपी पर्यटन विभाग से उन्हें इन्फ्लुएंसर के काम मिले।
👉 यह पूरा मामला अब फ्रॉड और झूठे दावों को लेकर चर्चा में है