टिहरी से दुखद खबर सामने आ रही है। कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई। जबकि कई घायल हैं।हादसा सोमवार दोपहर का है। नरेन्द्रनगर के अंतर्गत कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास एक बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। प्राथमिक जानकारी के अनुसार बस में लगभग 28 यात्री सवार थे।हादसे में 5 व्यक्तियों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है। घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों में चार पुरुष और एक महिला शामिल है। बताया जा रहा है बसमें सभी यात्री गुजरात से कुंजापुरी मंदिर के दर्शन के लिए आए थे।