आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर पर गोलियां चलाने वाले बदमाश ने पुलिस से घिरा हुआ पाकर देहरादून में खुद को गोली मार दी। बदमाश की मौत हो गई है। हरिद्वार में हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर को तीन गोलियां मारकर गंभीर रूप से घायल करने वाले व्यक्ति सुनील कपूर ने देहरादून में स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर दी। हरिद्वार बस अड्डे पर हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर को तीन गोली मारकर आरोपी फरार हो गया था।पुलिस ने इसके बाद हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की सहित देहरादून में भी नाकेबंदी की थी और रेड अलर्ट घोषित किया था। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी, जो हरियाणा के जींद का निवासी है, देहरादून के लक्ष्मण चौक स्थित एक वकील के घर पर छिपा हुआ है। सूचना पर देहरादून पुलिस के साथ हरिद्वार और हरियाणा पुलिस ने संयुक्त दबिश दी।रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे ही पुलिसकर्मी आरोपी के दरवाजे तक पहुंचे, आरोपी ने उन्हें खिड़की से देख लिया। निकल भागने का कोई भी रास्ता न मिलने पर अचानक अपनी रिवाल्वर निकाली और अपने सर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को उम्मीद थी कि आरोपी की गिरफ्तारी से वारदात के पीछे के कारण और उसके नेटवर्क का खुलासा होगा और पुलिस को अहम सुराग बरामद होंगे।
अधिकारियों का कहना है कि सुनील कपूर के अपराधिक कनेक्शन और पृष्ठभूमि की जांच होगी। देहरादून में जहां छुपा हुआ था, वहां के कनेक्शन की भी पुलिस छानबीन करेगी। तीन गोली लगने के बाद ऋषिकेश एम्स में भर्ती हरियाणा पुलिस के घायल सब इंस्पेक्टर का इलाज चल रहा है और स्थिति स्थिर बताई जा रही है।