उत्तरकाशी के धारली क्षेत्र में खीर गाढ़ के भयानक रूप लेने के बाद गंगोत्री राजमार्ग पर पड़ने वाला धारली क्षेत्र में आपदा आ गई है। क्षेत्र में बादल फटने के बाद भारी तबाही मच गई है और चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले एक महत्वपूर्ण पड़ाव धराली क़स्बा, अतिवृष्टि के चलते मलबे के आगोश में आ चुका है। चार लोगों की दुखद मृत्यु हो गयी है और कई के मलबे में दफ़न होने की सूचना है, उत्तरकाशी जिले के हर्षिल से 3 किलोमीटर आगे लगभग सम्पूर्ण धराली गाँव के खीर गाढ़ में जलस्तर बढ़ने के कारण मलबे के आगोश में आने के दुखद समाचार हैं.धराली गांव में बादल फटने से खीर गंगा में आई भयानक बाढ़ ने तबाही मचा दी है। धराली बाजार पूरा का पूरा तबाह हो गया है। पानी का सैलाब धरली में आते ही लोगों में भयानक चीख-पुकार मच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक चार लोगों की मौत की खबर है जबकि कई लोगों के इस सैलाब में दबे होने की दुखद सूचना है।पुलिस/Fire/SDRF/आर्मी सहित अन्य आपदा प्रबन्धन टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। हर प्रकार का सुरक्षा बल पुलिस एसडीआरएफ की टीम भटवाड़ी के लिए रवाना हो गई है। आज सुबह ही मौसम विभाग ने भी उत्तराखंड में 10 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।