माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सी.ई.ओ सत्या नाडेला अपने परिवार के साथ अपने बचपन की यादें ताज़ा करने अमरीका से पहाड़ों की रानी मसूरी आए हुए हैं। मसूरी में उन्होंने अपने स्कूल कॉन्वेंट ऑफ़ जीसस एंड मैरी वेवरली विद्यालय का भ्रमण किया।इस मौके पर विद्यालय की प्रधानचर्या सिस्टर शायमा एवं मैनेजर सिस्टर सूज़ी ने ख़ुशी प्रकट करते हुए उनका स्वागत किया। सत्या नाडेला अपने बचपन में (वर्ष 1970-1971 में) सी.जे.एम वेवरली विद्यालय में प्राइमरी शिक्षा ग्रहण की है। उन्होंने अपने परिवार को अपने बचपन की स्कूल में बितायी यादों को बताते हुए लगभग आधा घंटा वेवरली स्कूल में बिताया।

इस सम्बंध में स्कूल के सोशल मीडिया इंचार्ज एवं हाउसमास्टर रितेश के. भट्टाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया की मसूरी आने से पहले ही उनकी टीम ने उनकी बचपन की यादें ताज़ा करने के लिए शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय सी.जे.एम. वेवरली में कार्यरत रितेश भट्टाचार्य से संपर्क किया था, व उनका कार्यक्रम प्राइवेट होने के कारण गुप्त रखा गया।

बता दें की सत्य नाडेला के पिता बी.एन. युगांधर 1962 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी थे एवं शहर के प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकैडमी मसूरी में 1988-1993 निदेशक के पद पर रह चुके हैं।

सी.ई.ओ सत्या नाडेला के साथ उनकी पत्नी अनुपम नाडेला, और उनकी दो बेटियां दिव्या नाडेला एवं तारा नाडेला भी मसूरी आयी हुई हैं, वेवरली विद्यालय के भ्रमण के दौरान उन्होंने स्कूल के शिक्षकों के साथ तस्वीर भी खिचवाई जिसको विद्यालय द्वारा हमे दिया गया। स्कूल प्रशासन ने बताया की वे उनके सौम्य स्वभाव को देख कर चकित रह गए एवं विश्व की इतनी बड़ी हस्ती हमारे विद्यालय से पढ़ी है इस बात का गर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *