बीते शुक्रवार को देहरादून सचिवालय में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में बैठक में आयोजित की गई। इस बैठक में देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल सहित कई बड़े अधिकारी शामिल थे। यह बैठक देहरादून शहर को व्यवस्थित और अधिक गतिशील बनाने से संबंधित मोबिलिटी प्लान को लेकर आयोजित की गई थी। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने बैठक में मौजूद अधिकारियों की इस संबंध में कई निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को यातायात प्रबंधन के संदर्भ में चल रहे कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने और शहर को स्वचालित तथा गतिशील बनाने के लिए भविष्य के रोड मैप का स्पष्ट खाका तैयार करने के निर्देश दिए।