नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा आज शहर वासियों को टाउन हॉल की सौगात दी गई है। टाउन हॉल की देखरेख और रखरखाव नगर पालिका द्वारा किया जाएगा और अब शादी समारोह के लिए आसानी से टाउन हॉल जनता को मिल पाएगा
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा नगर पालिका की भूमि पर टाउन हॉल का निर्माण किया गया था और लंबे समय से मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और नगर पालिका परिषद मसूरी के बीच टाउन हॉल को लेकर वार्ता का दौर जारी था। अब नगर पालिका और एमडीडीए के बीच एम ओ यू साइन किया गया है जिसमें नगर पालिका और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टाउन हॉल से होने वाली आई की आधी आधी भागीदारी होगी जिसका संचालन और रखरखाव का कार्य नगर पालिका द्वारा किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने बताया कि मसूरी वासियों को विवाह के साथ ही अन्य कार्यक्रमों के लिए भी टाउन हॉल नगर पालिका के माध्यम से दिया जाएगा उन्होंने बताया कि नगर पालिका सभासद और अधिशासी अधिकारी के साथ दरें तय की गई है और आज से आसान दरों पर टाउन हॉल जनता को समर्पित किया गया है गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए विशेष छोट दी गई है साथ ही टाउन हॉल में कार पार्किंग और कमरों के लिए भी दरें निश्चित की गई है उन्होंने पूर्व पालिका बोर्ड पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके द्वारा टाउन हॉल को निजी हाथों में देने की योजना थी।इस मौके पर सभासद जसबीर कौर, बबीता मल्ल, शिवानी भारती, गौरी थपलियाल, रूचिता गुप्ता, पवन थलवाल, रणवीर कंडारी व पालिका ईओ तनवीर सिंह मारवाह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *