मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभाग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट का अध्ययन कर यह निर्णय लिया कि प्रदेश शिक्षा विभाग में जल्द ही दो हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इन शिक्षकों की तैनाती उन विद्यालयों में की जाएगी, जिनमें अध्यापकों की कमी है. इसके अलावा छात्रों को सरकारी विद्यालयों की ओर आकर्षित करने के लिए सभी जिलों के ब्लॉकों में कुछ इंग्लिश मीडियम के विद्यालय शुरू किए जाएंगे। वहीं, शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भांति ही संबंधित विभागीय अधिकारियों की भी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जाएगी।