देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित “बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम” में प्रतिभाग किया। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 326 मेधावी बालिकाओं को स्मार्टफोन प्रदान किए गए, वहीं जनपद और विकासखण्ड स्तर पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप करने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।मुख्यमंत्री ने सभी बालिकाओं को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “बेटियों ने इस वर्ष भी अपनी मेहनत, प्रतिभा और संकल्प के बल पर अद्भुत परीक्षा परिणाम दिए हैं।” उन्होंने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में 90% और इंटरमीडिएट में 83% विद्यार्थी सफल हुए हैं, जिनमें बालिकाओं का सफलता प्रतिशत क्रमशः 93% और 86% से अधिक रहा है।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि समाज की प्रगति का रास्ता नारी सशक्तिकरण से होकर गुजरता है। उन्होंने कहा कि अगर बेटियाँ शिक्षित होंगी, तो आने वाली पीढ़ियाँ भी सुरक्षित और समृद्ध होंगी। उन्होंने राज्य में महिलाओं को 30% आरक्षण देने, मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना, महालक्ष्मी योजना, वात्सल्य योजना, नंदा गौरा योजना जैसी पहलों की जानकारी देते हुए कहा कि ये योजनाएँ बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने का माध्यम बन रही हैं।