नगर पालिका मसूरी की ओर से राज्य स्थापना रजत जयंती पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जिसमें उत्तराखंड के लोक कलाकारों सहित स्थानीय क्लबों व विद्यालयों के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोहा। इस मौके पर प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने सांस्कृतिक संध्या का उदघाटन किया। इस मौके पर मसूरी गोलीकांड के शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया।
नगर पालिका टाउन हाल में राज्य स्थापना रजत जयंती पर आयोजित सांस्कृति संध्या का शुभारंभ पारंपरिक गणेश वंदना से किया गया। इस मौके पर जहां बद्री केदार महिला समूह, जय बद्रीनाथ स्वयं सहायता समूह, गढवाल सभा, हिमवंत सभा, बाल्मीकि उत्थान सभा, इप्टा मसूरी, लंढौर कीर्तन मंडली, सरस्वती शिशु मंदिर, मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज, राप्रावि कुलड़ी व बार्लोगंज, तिब्ब्तन होम्स, मानव भारती, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज आदि ने मनमोहक लोक नृत्यों की प्रस्तुति देकर जनता का मन मोहा वहीं उत्तराखंड के लोग कलाकारों अज्जू तोमर, संगीता ढौडियाल, संजय कुमोला, अमित खरे, अंजलि खरे, वी कैश, प्रेरणा भंडारी नेगी, ने एक से बढकर एक गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को देर रात्रि तक नाचने पर मजबूर किया वहीं मेलोडी किंग जितेंद्र पंवार के गीतों ने दर्शकां को भावुक कर दिया। इस मौके पर हास्य कलाकार त्रिलोक चौहान ने अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को हसां हंसा कर अभिभूत कर दिया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अमर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान की बदौलत आज हम अपने अलग राज्य की रजत जयंती मना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम सबको यह भी याद रखना चाहिए कि उत्तराखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का ऐतिहासिक योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि अटल जी ने उत्तराखंडवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड को स्व. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने बनाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको संवारने का कार्य कर रहे हैं। मंत्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड विकास के नए आयाम छू रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आने वाले समय में यह देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।
उन्होंने कहा कि इन 25 वर्षों में राज्य ने बहुत तरक्की की है। कृषि, उद्यान और ग्राम्य विकास विभाग में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है। धामी सरकार ने सख्त नकल कानून और धर्मांतरण कानून जैसे कई बड़े ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि समूहों के माध्यम से महिलाओं को मजबूत किया जा रहा है। आज 1.65 लाख बहिनें लखपति दीदी बन चुकी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एयर, रेल और सड़क कनेक्टिविटी के क्षेत्र में राज्य सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने सभी को राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों और कलाकारों को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेंद्र रावत ने किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, सहित पालिका सभासद व बडी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।