उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर मसूरी वन प्रभाग, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कैलाश रिवर बेड मिनरल्स के संयोजन से मालदेवता पौधालय में पौधारोपण व स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ द्वारा सभी को पर्यावरण के प्रति सजग रहने के लिए कहा गया। साथ ही साथ इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलकारियों को भी याद किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सरोजनी जवाड़ी, जिला पंचायत बीर सिंह चौहान, अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। वन विभाग की ओर से उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉ॰ उदयानन्द गौड़, वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह चौहान, उप वन क्षेत्राधिकारी महेश चंद शर्मा आदि मौजूद रहे। उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से एस॰एस॰ चौहान, वरिष्ठ वैज्ञानिक अपनी टीम के साथ मौजूद रहे व कैलाश रिवर बेड मिनरल्स के प्रबंधक प्रदीप रावत अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। साथ ही साथ इस कार्यक्रम में मालदेवता इंटर कॉलेज की प्रवक्ता अनीता भण्डारी व हेमलता डबराल ने भी विद्यालय की क्षात्राओं के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *