राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उत्तराखंड दौरा 19 से 21 जून तक देहरादून में रहेंगी राष्ट्रपति के दून में भ्रमण को लेकर पुलिस लाइन में अपर पुलिस महानिदेशक ने सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ किया। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी स्थल पर फोन का प्रयोग ना करें। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल के पास ड्रोन को प्रतिबंधित किया जाए और ऊंचे स्थानों की भी जांच कराई जाए।
मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिसबल को ब्रीफ करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) वी मुरुगेशन ने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से पहले ही अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंच जाएं। सभी अपने साथ पहचान पत्र और ड्यूटी कार्ड अवश्य रखें।