SDRF उत्तराखंड द्वारा राज्य भर में वृहद जनजागरूकता अभियान चलाने के साथ ही वाहिनी स्तर पर भी बेसिक आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

SDRF उत्तराखण्ड द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के क्रम में आज दिनाँक 09 फरवरी 2023 को SDRF वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में सिविल पुलिस, पी.ए.सी. व आई.आर.बी. के 19 प्रशिक्षुओं का 15 दिवसीय बेसिक डिजास्टर मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण हो गया है। 15 दिवसीय बेसिक ट्रैनिंग के दौरान प्रशिक्षुओ को आपदा प्रबंधन की आधारभूत जानकारी के साथ आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य करने का अभ्यास भी कराया। बेसिक जानकारी में SDRF द्वारा मेडिकल फर्स्ट रेस्पांडर (MFR), कॉलेप्स स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू (CSSR), रोप रेस्क्यू इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया।

यद्यपि SDRF का व्यवस्थापन सम्पूर्ण राज्य में है परन्तु अनेक स्थानों पर स्थानीय लोगों के उपरांत सिविल पुलिस ही सबसे पहले पहुँचती है। इस दशा में यदि सिविल पुलिस के जवान प्रशिक्षणशुदा होते है तो आपदा अथवा दुर्घटना के प्रथम कुछ मिनटों जिन्हें गोल्डन ऑवर भी कहा जाता है, में त्वरित रेस्क्यू कर अधिक से अधिक जान बचाये जाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते है। इसी उद्देश्य से SDRF द्वारा नियमित रूप से पुलिस की ही अन्य इकाईयों से आये हुए प्रशिक्षुओ को आपदा प्रबंधन के कोर्स कराये जाते है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम की क्लोज़िंग सेरेमनी पर असिस्टेंट कमांडेंट, SDRF श्री दीपक सिंह द्वारा प्रशिक्षुओं को कोर्स सम्पन्न होने पर बधाई दी व भविष्य में पूर्ण मनोयोग से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।

प्रशिक्षण टीम में इंस्पेक्टर श्री प्रमोद रावत, हे0का0 दिगपाल लाल, हे0का0 राकेश राणा, हे0का0 दीपक कुमार, का0 नवीन कुमार, का0 सुरेश मलासी व का0 यशवंत सिंह का0 दिनेश नोड़ियाल, का0 मनीष उनियाल रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *