जिसके बाद से ही वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं। बताते चलें कि रविवार को एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया था। टीम ने नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था। लिहाजा मोहसिन नकवी ट्रॉफी अपने साथ ले गए।बीसीसीआई पदाधिकारी ने इसके बाद कहा था कि अगर नकवी जबरदस्ती टीम इंडिया को ट्रॉफी देने की कोशिश भी करते तो हम उनके खिलाफ ऑफिशियल विरोध दर्ज कराते। साथ ही उन्होंने भारत को ट्रॉफी वापस देने की भी बात कही थी। इसी बीच अब एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसके अनुसार, मोहसिन नकवी भारत को ट्रॉफी लौटाने के लिए तैयार हो गए हैं। लेकिन उनकी एक शर्त है।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने भारतीय टीम को ट्रॉफी और मेडल भेजने के लिए एक शर्त रखी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नकवी ने आयोजकों के सामने एक शर्त रखी है।
जिसमें भारतीय टीम को मेडल तभी मिलेगा जब एक फॉर्मल फंक्शन होगा। जिसमें उन्हें (मोहासिन) ये जिम्मेदारी की जाएं कि वो खुद अपने हाथ से टीम को ट्रॉफी और मेडल दें। जिस हिसाब से भारत और पाक के बीच राजनीतिक संबंध चल रहे हैं उसके हिसाब से इस तरह के आयोजन की काफी कम संभावना है।