यहां से डेढ़ दिन से ज्यादा का खेल बाकी था और टीम इंडिया के 8 ही विकेट बचे थे। ऐसे में ओपनर केएल राहुल (90 रन) ने कप्तान शुभमन गिल (103 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 421 बॉल पर 188 रन की साझेदारी की और भारत की वापसी कराई, लेकिन ये दोनों बल्लेबाज रविवार को मुकाबले के आखिरी दिन लंच से पहले पवेलियन लौट गए।
विकेटकीपर ऋषभ पंत की जगह उतरे ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (101* रन) ने रवींद्र जडेजा (107*) के साथ 5वें विकेट के लिए 334 बॉल पर 203 रन की नाबाद साझेदारी की और मैच ड्रॉ करा दिया।
ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में पहली पारी में भारत ने 358 और इंग्लैंड ने 669 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 425 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ करा दिया। इस नतीजे से भारत ने 5 मैचों की सीरीज में बराबरी की उम्मीदें बचाए रखी। अगर भारतीय टीम लंदन के द ओवल स्टेडियम में 31 जुलाई से शुरू हो रहे मैच को जीत लेती है, तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी। हारने की स्थिति में भारत 3-1 से सीरीज हार जाएगा।
