चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए आंदोलन कर रहे प्रतिनिधिमंडल ने आज शासकीय आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जनहित की प्रत्येक मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार संवेदनशील है और जन आकांक्षाओं के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम ने बताया कि इस विषय में वह खुद स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे और प्रगति की सीधे मॉनिटरिंग करेंगे। सीएम ने कहा कि चौखुटिया और आसपास के क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के लिए एम्स ऋषिकेश में उत्तराखण्डवासियों के लिए विशेष काउंटर स्थापित करने हेतु तत्काल वार्ता की जाएगी, ताकि प्रदेशवासियों को त्वरित एवं सरल चिकित्सा सेवा मिल सके। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश की संपूर्ण स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत और आधुनिक बनाने के लिए सरकार ठोस स्वास्थ्य नीति पर कार्य कर रही है। वह खुद भी जल्द ही चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेंगे और व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *