उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर आपदा से हुए नुकसान का आकलन तैयार किया जा रहा है। आकलन तैयार कर केंद्र को भेजा जाएगा। नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से भी टीम गठित कर दी गई है।
केंद्र की ओर से आपदा का आकलन तैयार करने को गठित टीम में चीफ इंजीनियर, डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर आदि अधिकारी शामिल हैं। ये टीम जल्द ही आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचेगी। धराली, स्यानाचट्टी, पौड़ी, थराली समेत अन्य क्षेत्र में आपदा से भारी नुकसान हुआ है।
इस वक्त CM पुष्कर सिंह धामी, चमोली में थराली आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं, कुलसारी (चमोली) स्थित राहत कैम्प में आपदा प्रभावितों से भेंट कर CM धामी ने आपदाग्रस्त इलाकों का मुआईना किया, उनका हालचाल जाना। माना जा रहा है कि इसके बाद मुख्य सचिव के निर्देश पर उत्तराखंड सरकार भी एक प्रस्ताव केंद्र को भेजेगी।
“आपदा से प्रभावित हमारे भाई-बहनों की समस्याओं का त्वरित समाधान, आवश्यक सहयोग एवं पुनर्वास की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।” – पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड