जिला मुख्य उद्यान अधिकारी के तत्वाधान में रूफ टॉप किचन गार्डन योजना के तहत 11 लाभार्थियों को कीचन किट ग्रो बैग वितरित किए गये ताकि वे छत पर सब्जियां उगा सके।
इस मौके पर किट वितरण के मौके पर मुख्य उद्यान अधिकारी डा. डीके तिवाड़ी ने छत के उपर खेती पर कहा कि यह योजना जिला स्तर की है व केवल शहरी क्षेत्र के लिए है। उन्होंने कहाकि कि बाजार में जो सब्जी बाजार से मिलती है उसमें कीट नाशक होता है जिससे स्वास्थ्य खराब होता है। छत पर सब्जी उगाने से उन्हें आर्गेनिक व ताजी सब्जी मिलेगी व स्वास्थ्य ठीक रहेगा। वहीं इसके कई लाभ है जिसमें स्वास्स्थ्य मुख्य विषय है अगर छत पर सब्जी उगायेंगे तो स्वास्थ्य ठीक रहेगा, जिन लोगों के शरीर में बिटामिन डी की कमी है तो छत पर खेती के बहाने जायेंगे तो बिटामिन डी मिलेगी व रोगों से मुक्ति मिलेगी वहीं जिन लोगों का वनज अधिक है उनकी कैलोरी बर्न करने के लिए इससे अच्छा साधन नहीं है उन्हें ताजी सब्जी मिलेगी पैसे की बजत होगी। मोबाइल से छुटकारा मिलेगा वह अपना समय सब्जी उगाने में लगायेगा, वहीं छात्रों को अपने उत्पादों के उगाने की तकनीकि का पता चलेगा कि किसी मौसम में कौन सी खेती होती है व उन्हें अपने उत्पादों के बारे में जानकारी मिलेगी वहीं पर्यावरण शुद्ध होगा इससे जो खुशी मिलती है उसका आंकलन नहीं होता, जब वह बोयेगा व बीज से पौधा निकलेगा, फूल निकलेगा व फल निकलेगा तो जो खुशी मिलेगी उसकी कल्पना नहीं है वहीं शहरों में जमीन की कमी को देखते हुए यह योजना केवल अभी देहरादून जिले में चलायी गयी है।
साथ में पर्यवेक्षक दीपिका जोशी व मसूरी प्रभारी सचल दल अंजना राणा, सहायक महावीर, सहित राजेंद्र रावत, जगजीत कुकरेजा, विजय बिंदवाल, सुषमा रावत, आभा अग्रावाल, सोनल अग्रवाल, राहुल जैन, आदि मौजूद रहे।