जानकारी के अनुसार, उत्तरप्रदेश के लखनऊ की एक युवती नैनीताल जिले के भीमताल के प्राइवेट यूनिवर्सिटी से बीसीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। छात्रा भीमताल में अपनी यूनिवर्सिटी के पास ही किराए पर कमरा लेकर रहती थी। आज बुधवार को छात्रा काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकली। जिसके बाद आसपास के अन्य किराएदार छात्राओं ने उसके दरवाजे के बाहर से आवाज लगाई। कई बार आवाज देने के बावजूद भी कमरे अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया, दरवाजा तोड़कर अंदर में देखा तो वहां छात्रा बेसुद सी पड़ी थी। जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची, और छात्रा के शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मौके से छात्रा का मोबाइल फोन और अन्य सामान को कब्जे में लेकर कमरे को सील कर दिया है। पुलिस मौके से मिले सभी साक्ष्य फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं। पुलिस टीम इस मामले की आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।