क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) की ओर से प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। देहरादून स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आगामी 23 सितंबर से UPL सीजन-2 का आगाज़ होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में महिलाओं की चार और पुरुषों की सात टीमें प्रतिभाग करेंगी।सचिव महिम वर्मा ने बताया कि UPL प्लेयर ड्राफ्ट 10 सितंबर को होगा। इसमें सभी टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों का चयन करेंगी। हर फ्रेंचाइजी को एक मार्की खिलाड़ी चुनने का अधिकार होगा। इसके बाद टीमें अपनी पूरी लाइनअप फाइनल करेंगी। टूर्नामेंट में छह राउंडरोबिन मैच भी होंगे, जिससे हर टीम को बराबरी का मौका मिलेगा।
23 से 26 सितंबर : महिला टीमों के मुकाबले
26 सितंबर : महिला वर्ग का फाइनल
27 सितंबर से 5 अक्टूबर : पुरुष टीमों के मुकाबले
5 अक्टूबर : पुरुष वर्ग का फाइनल
उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) केवल एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि राज्य की खेल भावना का उत्सव है। इसका पहला सीजन सितंबर 2024 में खेला गया था। उस समय पांच पुरुष और तीन महिला टीमें शामिल हुई थीं। UPL ने राज्य को कई उभरते सितारे दिए हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। पिछले सीजन में युवराज चौधरी, प्रियांशु खंडूरी, अवनीश सुधा और भानु प्रताप सिंह जैसे खिलाड़ियों ने अपने मैच विनिंग प्रदर्शन से उत्तराखंड की क्रिकेट पाइपलाइन को और मज़बूत किया। CAU का कहना है कि इस बार भी लक्ष्य यही है कि नए खिलाड़ियों को मंच मिले और राज्य की प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर पर चमके।