उत्तराखंड खेल विभाग ने मंगलवार को चार शहरों में खेल स्टेडियमों के नाम बदल दिए हैं। देहरादून के रायपुर में स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और अन्य खेल सुविधाओं का नाम अब ‘रजत जयंती खेल परिसर’ रखा गया है। इसी प्रकार, हल्द्वानी के गौलापार में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हॉकी स्टेडियम, तरण ताल, मल्टीपरपज हॉल और अन्य खेल ढांचों को मिलाकर ‘मानसखंड खेल परिसर’ का नाम दिया गया है।