धर्मनगरी हरिद्वार में लगातार अवैध धंधों का खुलासा हो रहा है। यहां होटलों और स्पा सेंटर सञ्चालन की आड़ में देह व्यापार का अवैध धंधा हो रहा है। पुलिस ने एक बार फिर एक स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ कर 5 महिलाओं सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस अवैध धंधे की मुख्य आरोपी महिला लंबे समय से एक अंतरराज्यीय गिरोह बनाकर अवैध धंधा चला रही थी।जानकारी के अनुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और सिडकुल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बीते 26 अगस्त की शाम को हरिद्वार स्थित एक मॉल में स्थित स्पा एंड सैलून सेंटर पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को स्पा सेंटर के अंदर पांच महिलाएं और दो पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में मिले। इनके अलावा मौके से काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पुलिस इन सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर सिडकुल थाने में लाई। गिरफ्तार की महिलाओं पर अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस स्पा सेंटर की संचालिका हरियाणा की रहने वाली है, जिस पर अनियमितताओं के चलते चालानी कार्रवाई की गई है।हरिद्वार के SSP प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो पुरुषों की पहचान गणेश और सचिन के रूप में हुई है। ये दोनों आरोपी ऋषिकेश के मूल निवासी हैं। उन्होंने बताया कि इस धंधे की मुख्य आरोपी महिला हरिद्वार के सिडकुल में रहती है। आरोपी महिला लंबे समय से एक अंतरराज्यीय गिरोह बनाकर अवैध धंधा चला रही थी। यह गिरोह अंतरराज्यीय हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मुजफ्फरनगर से युवतियों को बुलाकर स्पा सेंटर और सैलून की आड़ में वेश्यावृत्ति करवाता था। पुलिस टीम द्वारा इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है।