प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिवाली भारतीय नौसेना के जवानों के साथ INS विक्रांत पर त्योहार मनाया. अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने कहा कि यह दिवाली उनके लिए खास है क्योंकि वे इसे भारत माता के वीरों के बीच मना रहे हैं. पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर, आत्मनिर्भर रक्षा उत्पादन, और नौसेना की ताकत पर बात की. उन्होंने बताया कि भारत अब हर 40 दिन में एक नया स्वदेशी युद्धपोत तैयार कर रहा है. पीएम ने जवानों और उनके परिवारों को दीवाली की शुभकामनाएं दीं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीती रात (19-20 अक्टूबर की दरम्यानी रात) समंदर में पहरा देते भारत के योद्धा आईएनएस विक्रांत पर रहे. आज उन्होंने नौसेना के बहादुर जवानों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया. जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि वह कल रात जल्दी सो गए थो, जो कभी होता नहीं. उन्होंने जवानों से बताया कि रात में उन्हें कैसा एहसास हुआ. पीएम ने कहा कि मैं नौसेना के जवानों के बीच दिवाली का पावन पर्व मना रहा हूं. साथियों आईएनएस विक्रांत पर बिताई कल की रात… इस अनुभव को शब्दों में कहना कठिन है.