हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह बाक्करपुर गांव निवासी उमेश कुमार की 4 वर्षीय पुत्री गौरी घर के पास में ही खेल रही थी। इसी दौरान बाक्करपुर गांव का एक व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर अपने खेत की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर चालक उमेश के घर के पास पहुंचा तो वाहन से नियंत्रण खो दिया और बच्ची को कुचल दिया। परिजन बच्ची को लेकर डॉक्टर के पास गए। डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया । इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रैक्टर चालक वहां से फरार हो गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।