उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के उभरते तेज गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा ने विजय हजारे ट्रॉफी में ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। देवेंद्र ने भारत के पूर्व कप्तान और ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को पहली ही गेंद पर आउट कर बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस शानदार प्रदर्शन के बाद देवेंद्र बोरा सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड करने लगे।दरअसल बीते 26 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में उत्तराखंड और मुंबई के बीच विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेला गया। मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की। देवेंद्र सिंह बोरा की पांचवीं गेंद खेलने के लिए मुंबई की ओर से रोहित शर्मा क्रीज पर आए। देवेंद्र ने अपनी हल्की बाउंसर गेंद से रोहित शर्मा को चकमा दिया, जिस पर रोहित ने स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट खेला। वहां खड़े जगमोहन नगरकोटी—जो स्वयं भी बागेश्वर जिले से हैं—ने शानदार कैच लपक लिया। इस तरह रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।विजय हजारे ट्रॉफी के इस मुकाबले में मुंबई ने 330 रन बनाए। जवाब में उत्तराखंड की टीम 331 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 280 रन ही बना सकी और मैच हार गई। लेकिन देवेंद्र सिंह बोरा अपने शानदार प्रदर्शन के कारण पूरे मैच के केंद्र में रहे। भले ही उत्तराखंड को मैच में जीत नहीं मिली, लेकिन देवेंद्र सिंह बोरा ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी बड़े मंच की मोहताज नहीं होती। रोहित शर्मा जैसे दिग्गज को पहली गेंद पर आउट करना उनके करियर का अहम मोड़ साबित हो सकता है और आने वाले समय में उनसे और भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *