उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र आदि कैलाश में आज राज्य की पहली हाई एल्टीट्यूड अल्ट्रा रन मैराथन का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर हुआ, जिसे उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन और एडवेंचर स्पोर्ट्स के नए अध्याय के रूप में देखा जा रहा है।हिमालय की ऊंचाइयों में आयोजित इस 60 किलोमीटर लंबी अल्ट्रा रन में देश के 22 राज्यों से 700 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। ऊंचाई, ठंडे मौसम और चुनौतीपूर्ण ट्रैक के बावजूद धावकों ने साहस, धैर्य और फिटनेस का अद्भुत प्रदर्शन किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदि कैलाश आगमन के बाद इस क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों में तेजी आई है। प्रधानमंत्री के हिमालयी क्षेत्रों में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के विजन और राज्य सरकार के प्रयासों से सीमांत इलाकों में साहसिक खेल और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिल रही है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आदि कैलाश में आयोजित इस ऐतिहासिक अल्ट्रा रन के सफल आयोजन पर प्रतिभागियों और स्थानीय नागरिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा,यह आयोजन उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण है। आदि कैलाश जैसे पवित्र धाम में आयोजित यह अल्ट्रा रन न केवल साहस और समर्पण की मिसाल है, बल्कि सीमांत क्षेत्रों में साहसिक पर्यटन और खेल संस्कृति को नई दिशा देगा।