उत्तराखंड राज्य के गठन को इस वर्ष 25 साल पूरे हो रहे हैं और इस खास मौके को रजत जयंती पर्व के रूप में पूरे राज्य में भव्यता के साथ मनाया जाएगा। राजधानी देहरादून इस ऐतिहासिक अवसर पर विशेष आयोजनों की मेज़बानी करने जा रही है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर प्रदर्शनी, सम्मान समारोह और रात्रि समारोह तक, शहर कई दिन तक उत्सव के रंग में रंगा रहेगा।

राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह व स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने बुधवार को समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की। उन्होंने रजत जयंती सप्ताह के दौरान जिला मुख्यालय सहित ब्लाक व तहसीलों में प्रतिदिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समयबद्व तैयारी सुनिश्चित करते हुए जन सहभागिता बढ़ाने के निर्देश दिए। नारी शक्ति दिवस पर स्वयं सहायता समूह के साथ ही एनआरएलएम समूह की ओर से तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

सुशासन दिवस पर प्रत्येक ब्लाक में वृहद बहुउद्देशीय शिविर आयोजित करते हुए आम जनता की समस्या का मौके पर समाधान किया जाएगा। यूथ दिवस पर क्रास कंट्री दौड़, पैराग्लाइडिंग, हाट बैलून सहित अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। आम जनमानस को बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी देने के लिए आरबीआई की वर्कशाप आयोजित की जाएगी। नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *