देहरादून : विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बुधवार और गुरुवार को लगातार दो दिनों तक वार्ता हुई। लेकिन, कोई हल नहीं निकल पाया। गुस्साए रोडवेज कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है, जिसके चलते देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश व रुड़की समेत समूचे गढ़वाल मंडल में आज बस सेवा बंद है।
दिल्ली, जयपुर, चंडीगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, आगरा, लखनऊ, मुरादाबाद, बरेली, धर्मशाला, पानीपत, लुधियाना,सहारनपुर आदि रूट की बस सेवा पूरी तरह से बंद है। उसके कारण टूरिस्ट को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।