आयुष हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटरों मे योग अनुदेशक के पद के लिए शैक्षिक योग्यता मे किए गये संशोधन पर राज्य के डिप्लोमा व डिग्री धारक योग प्रशिक्षितों ने नाराजगी जाहिर की है…
योगाचार्य अमित सिंह बिष्ट ने कहा कि योग अनुदेशक के पद के लिए पहले शैक्षिक योग्यता योग विज्ञान मे परास्नातर उपाधि या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा थी जिसमे संशोधन कर इंटरमीडिएट के बाद योग एंव प्राकृतिक चिकित्सा सहायक डिप्लोमा को भी शामिल कर लिया गया है जिससे योग प्रशिक्षितों मे आयुष विभाग के विरुद्ध बहुत रोष है
योगाचार्य अमित सिंह बिष्ट ने कहा कि आयुष विभाग अपने इस निर्णय को तत्काल वापस लेकर शैक्षिक योग्यता पूर्व की भांति रखे.